चीन ने ‘हवाई रक्षा क्षेत्र’ पर US, जापान की आपत्तियों को किया खारिज

चीन ने ‘हवाई रक्षा क्षेत्र’ पर US, जापान की आपत्तियों को किया खारिज

चीन ने ‘हवाई रक्षा क्षेत्र’ पर US, जापान की आपत्तियों को किया खारिज बीजिंग : चीन ने ईस्ट चाइना में विवादित द्वीपों के ऊपर हवाई रक्षा क्षेत्र सृजित किए जाने के अपने कदम पर जापान और अमेरिका की आपत्तियों को खारिज करते हुए इन्हें ‘‘पूरी तरह बेबुनियाद और अस्वीकार्य’’ करार दिया है। साथ ही चीन ने इस आलोचना को लेकर अमेरिका के समक्ष विरोध भी दर्ज कराया है।

ईस्ट चाइना सी एयर डिफेंस आडेंटिफिकेशन जोन बनाए जाने को लेकर जापान द्वारा जताए गए विरोध पर चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग युजान ने कहा कि जापान की टिप्पणियां ‘‘पूरी तरह बेबुनियाद हैं और चीन इन्हें स्वीकार नहीं करेगा।’’ उन्होंने अमेरिकी विरोध को भी खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका अब विरोध जता रहा है और चीन पर आरोप लगा रहा है जो पूरी तरह बेबुनियाद हैं । सरकारी संवाद समिति शिन्हवा ने यह जानकारी दी।

यांग ने बताया कि चीनी रक्षा मंत्रालय के विदेश मामलों के विभाग ने चीन में अमेरिकी दूतावास के सैन्य अताची के समक्ष इस मुद्दे पर अपना विरोध जताया।

यांग ने कहा कि अमेरिका समेत 20 से अधिक देशों ने 1950 से लेकर अपने अपने हवाई रक्षा क्षेत्र स्थापित किए हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री जान कैरी ने कड़े शब्दों में रक्षा जोन बनाए जाने की आलोचना करते हुए कहा था कि अमेरिका ‘‘बेहद चिंतित’’ है और बीजिंग से इस फैसले को लागू नहीं करने को कहता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 12:35

comments powered by Disqus