Last Updated: Thursday, April 17, 2014, 23:00

मास्को: यूक्रेन संकट पर रूस के कूटनीतिक और सैन्य विकल्पों को खुला रखते हुए राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अपने पारंपरिक फोन-इन मैराथन में चार घंटे तक सवालों का जवाब देते हुए आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया ।
लाइव-बातचीत के दौरान पुतिन ने पिछले महीने यूक्रेन से क्रीमिया लेने पर रूस का महिमामंडन किया । इस दौरान क्रीमिया के बंदरगाह सेवास्तोपोल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें देख कर ‘धन्यवाद’ के नारे लगाए ।
राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन संकट को लेकर उन्हें रूस पर पश्चिमी प्रतिबंधों का कोई डर नहीं है, यहां तक कि उन्हें व्यक्तिगत प्रतिबंधों की भी कोई चिंता नहीं है । उन्होंने सिर्फ इसबात पर खीज जतायी कि उनके सहयोगी की पत्नी अरबपति गेनाडी तिम्चेंको के क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं ।
हमेशा की तरह पुतिन ने जीवन के हर पहलू से जुड़े सवालों का जवाब दिया । उन्होंने दोबारा विवाह करने की संभावनाओं, सब्जियों की कीमत और क्या वह साचते हैं कि डूबते देख अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा उन्हें बचाएंगे आदि पर भी बोला। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 23:00