मुरसी के खिलाफ जासूसी मामले की सुनवाई 16 फरवरी से

मुरसी के खिलाफ जासूसी मामले की सुनवाई 16 फरवरी से

काहिरा : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के खिलाफ हमास, हिजबुल्ला तथा दूसरे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर जासूसी करने के आरोप में आगामी 16 फरवरी से सुनवाई आरंभ होगी।

काहिरा की अपीलीय अदालत ने साल 2005-2013 के बीच के मामलों में 62 साल के मुरसी के खिलाफ सुनवाई का आदेश दिया था।

मामले में मुरसी के अलावा 35 अन्य भी आरोपी हैं। मुरसी और 19 दूसरे आरोपी जेल से बाहर हैं। अन्य आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 21:41

comments powered by Disqus