Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 21:10
स्ट्रॉसबर्ग (फ्रांस) : दुनिया के सात सबसे विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह जी-7 ने रूस का आह्वान किया है कि वह यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र को अपने साथ मिलाने के सभी प्रयासों पर रोक लगाए।
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जोस मैनुयल बारोसो ने आज कहा, जी-7 के नेताओं, यूरोपीय परिषद के प्रमुख हरमन वेन रोमपूवी तथा मैंने नयी घोषणा में रूस का आह्वान किया है कि यूक्रेन के स्वायत्त क्षेत्र क्रीमिया को अपने साथ मिलाने के प्रयास खत्म करे। जी-7 में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 21:10