Last Updated: Friday, December 13, 2013, 22:45

तेहरान : ईरान ने अमेरिका की ओर से प्रतिबंधों से जुड़ी सूची का विस्तार किए जाने के विरोध में दुनिया के प्रमुख देशों के साथ चल रही परमाणु वार्ता छोड़ दी है।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन के एक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पक्षों के प्रतिनिधि विचार-विमर्श करने के लिए अपने देश लौट गए हैं, हांलाकि बातचीत के जल्द बहाल होने की उम्मीद है।
ईरान के मुख्य परमाणु वार्ताकार अब्बास आरागची ने कहा कि अमेरिका का कदम पिछले महीने जिनिवा में हुए समझौते की मूल भावना के खिलाफ है जिसमें कहा गया था कि तेहरान के खिलाफ अगले छह महीनों तक कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं और हम उचित समय पर जवाब देंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 22:45