Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 23:20
मैदूगुरी (नाइजीरिया) : नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी शहर बोरनो के एक स्कूल से काफी संख्या में स्कूली छात्राओं के अपहरण किए जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हथियारों से लैस इस्लामी आतंकवादियों ने छात्राओं का अपहरण किया है। चिबोक शहर स्थित स्कूल पर यह हमला सोमवार को हुआ।
शिक्षा अधिकारी इमैनुएल सैमन ने बताया, `बड़ी संख्या उत्पात मचाते हुए बंदूकधारी स्कूल में दाखिल हुए और बहुत सारी लड़कियों का अपहरण कर लिया। बंदूकधारी कई वाहनों में सवार होकर आए थे।`
समझा जाता है कि बंदूकधारी इस्लामी आतंकवादी संगठन बोको हरम से जुड़े थे। यह संगठन पश्चिमी शिक्षा का विरोध करता है। बोको हरम पश्चिमी शिक्षा के विरोध में स्कूलों और छात्रों को निशाना बनाते आया है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, `बंदूकधारी ट्रकों एवं मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और स्कूल पर धावा बोल दिया। उऩ्होंने स्कूल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर काबू पा लिया।` (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 23:20