Last Updated: Monday, November 25, 2013, 11:18

टोक्यो : वायु रक्षा क्षेत्र घोषित करने की चीन की एकतरफा घोषणा के बाद जापान ने ‘अप्रत्याशित घटनाओं’ के खतरे के प्रति आगाह किया है।
जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा ने रविवार को कहा कि चीन की इस कवायद के बाद उनका देश ‘उच्चतर स्तर’ पर कड़ा प्रतिरोध करने की सोच रहा है।
चीन ने जिस क्षेत्र को वायु रक्षा क्षेत्र घोषित किया है, उसके दायरे में टोक्यो के नियंत्रण वाला एक द्वीप भी आता है और बीजिंग भी इस पर अपना हक जताता है।
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रक्षा मंत्री चक हेगल ने रविवार को कहा कि चीन का कदम ‘काफी चिंताजनक’ है और वाशिंगटन, जापान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
चीन ने कहा है कि ‘संभावित हवाई खतरे’ को देखते हुए वह पूर्वी चीन सागर में ‘वायु रक्षा पहचान क्षेत्र’ बना रहा है। किशिदा ने कहा कि चीन की तरफ से उठाए गए कदम को जापान स्वीकार नहीं सकता और इस एकतरफा कार्रवाई से वहां अप्रत्याशित घटनाओं का खतरा हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 09:40