लापता मलेशियाई विमान को लेकर रहस्‍य गहराया: मलक्‍का की खाड़ी के बाद अब अंडमान सागर तक खोज

लापता मलेशियाई विमान को लेकर रहस्‍य गहराया: मलक्‍का की खाड़ी के बाद अब अंडमान सागर तक खोज

लापता मलेशियाई विमान को लेकर रहस्‍य गहराया: मलक्‍का की खाड़ी के बाद अब अंडमान सागर तक खोजज़ी मीडिया ब्‍यूरो

कुआलालंपुर : लापता मलेशियाई विमान को लेकर रहस्‍य गहराता जा रहा है। लापता विमान का संपर्क टूटने से पहले संभवत: दिशा बदलकर वापस मुड़ा था, जिसकी तलाश में बहुराष्ट्रीय अभियान मूल दायरे से आगे बढ़ाकर अंडमान सागर में सैकड़ों किलोमीटर तक विस्तारित कर दिया गया है।

मलेशियाई वायु सेना (आरएमएएफ) प्रमुख जनरल रोदजाली दाउद ने कहा कि आरएमएएफ इस संभावना से इनकार नहीं करता है कि विमान रडार से गायब होने से पहले वापस मुड़ा होगा और इसलिए तलाशी एवं बचाव अभियान पेनांग जलक्षेत्र सहित बड़े क्षेत्र में फैला दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप यह अभियान (मलेशिया के पश्चिमी तट के) जलक्षेत्र के आसपास तक और विस्तारित किया जा रहा है। बीजिंग जा रहे बोइंग 777-220 विमान में पांच भारतीय और भारतीय मूल के एक कनाडाई व्यक्ति सहित 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। रोदजाली ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें उनके इस बात की पुष्टि करने का दावा किया गया था कि लापता मलेशियाई एयरलाइंस उड़ान संख्या एमएच 370 का आखिरी बार जब पता चला था तब वह अपने उड़ान पथ से दूर मलक्का की खाड़ी में पुलाउ पेराक के पास थी।

दजाली ने कहा कि समाचार पत्र बेरिटा हारियन में कल छपी यह रिपोर्ट ‘गलत’ है। समाचार पत्र ने रोदजाली के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि बटरवर्थ सैन्य शिविर को संकेत मिला है कि लापता विमान मलेशिया के उत्तर और पूर्व तट के उपर हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले शनिवार को केलातन में कोटा भारू की ओर वापस मुड़ गया था। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह शुरू किए गए तलाशी एवं बचाव अभियानों के दौरान दक्षिण चीन सागर में जेटलाइनर का कोई पता नहीं लगा है और अधिकारियों ने अपनी तलाश का क्षेत्र बढ़ाकर अंडमान सागर तक कर दिया है।

अधिकारियों ने कहा है कि विमान जब आखिरी बार संपर्क में था तब वह 35,000 फुट की उंचाई पर मलेशिया के पूर्वी तट और वियतनाम के बीच था। लापता विमान की तलाश का आज पांचवां दिन है। इस अभियान में 34 विमान, 40 जहाज और दस देशों के दल लगे हुए हैं। इस बीच वियतनाम ने कहा है कि वह अपने जल में तलाशी अभियान कम कर रहा है। परिवहन उपमंत्री फाम कुए तेयू ने कहा कि हमने तलाशी और बचाव की कुछ गतिविधियां अस्थाई तौर पर बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने साथ ही कहा कि नौकाएं अब भी इलाके में तलाश कर रही हैं।
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने आज कहा कि लापता विमान को खोजने के लिए अधिकारी हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उनकी सफलता की कामना करें।

एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया कि हमें अल्लाह की इस बड़ी चुनौती का शांति से सामना करना चाहिए। हमें हमारे पास मौजूद संसाधनों एवं ताकत का उपयोग करके अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करनी चाहिए। सरकार यही कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें सरकार के प्रयासों में शामिल होना चाहिए और साथ मिलकर प्रार्थना करनी चाहिए। हमें अपना समर्थन देना चाहिए। भगवान से हमारी प्रार्थना है कि हमें ऐसी कोई सूचना मिले जिससे हमें विमान का जल्द ही पता लग सके। उन्होंने कहा कि बोइंग 777 सबसे परिष्कृत विमान है जिसका पिछला रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। हमारे पास इन विमानों को संचालित करने का अनुभव है लेकिन आखिरकार हमें यह स्वीकार करना होगा कि हम सामान्य मनुष्य हैं जो ईश्वर के आगे कमजोर एवं छोटे हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Wednesday, March 12, 2014, 13:13

comments powered by Disqus