Last Updated: Monday, March 24, 2014, 11:36

पर्थ/ बीजिंग: चीनी विमानों ने दक्षिणी हिन्द महासागर में ‘संदिग्ध’ वस्तुएं देखी है। इस बीच मलेशिया के लापता विमान की खोज का काम और तेज हो गया है और कई अन्य देश इस अभियान में शामिल हो गए हैं।
मलेशिया के एयरलाइन के लापता विमान एमएच 370 की तलाश में जुटे चीन के विमान ल्यूशिन 76 के चालक दल ने ‘उजली और चौकोर’ वस्तुएं देखी है । यह विमान आठ मार्च से लापता है जिस पर 239 लोग सवार थे।
चालक दल ने वस्तुओं की स्थिति आस्ट्रेलिया के कमान केंद्र और चीन के ज्यूलांग से 95.1113 डिग्री पूर्व और 42.5453 डिग्री दक्षिण में बतायी जो समुद्री क्षेत्र से संबंधित मार्ग में है। एजेंसी के रिपोर्टर विमान पर सवार थे।
बीते 8 मार्च को लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान संख्या एमएच 370 की तलाश में लगे ऑस्ट्रेलिया के एक विमान ने पट्टियों वाला एक बॉक्स देखा। विमान में 239 यात्री सवार थे जिसमें पांच भारतीय और एक भारतीय-कनाडाई नागरिक शामिल था। मलेशियाई विमान कुआलालंपुर से उड़ान भरने के एक घंटे बाद राडार के दायरे से रहस्यमयी तरीके से बाहर हो गया था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 11:34