Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 17:14

वाशिंगटन : अमेरिकी-अफ्रीकी कमान के 16 सैनिकों की टुकड़ी ने नाइजीरियाई सेना के साथ मिलकर अपहृत नाइजीरियाई छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है। आतंकवादी संगठन बोको हरम ने इन छात्राओं के अपहरण की जिम्मेदारी ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पेंटागन के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि अबुजा में अमेरिकी दूतावास के विदेश विभाग के नेतृत्व वाली सैन्य टुकड़ी में संचार विशेषज्ञ, तर्कशास्त्री, नागरिक मामलों के विशेषज्ञ और खुफिया अभियान के विशेषज्ञ शामिल हैं।
प्रवक्ता स्टीव वारेन ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "उनका काम स्थिति का पता लगाना है, उचित सलाह देना, नाइजीरियाई सरकार को इस संकट की घड़ी में मदद पहुंचाना और बोको हरम द्वारा अपहृत नाइजीरियाई छात्राओं को ढूंढ़ना है।"
बोको हरम ने राजधानी अबुजा से कई किलोमीटर दूर चिबोक इलाके के गवर्नमेंट सेकेंडरी बोर्डिग स्कूल की 200 से ज्यादा छात्राओं का 14 अप्रैल की रात अपहरण कर लिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 17:14