Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 18:59

वाशिंगटन : अमेरिका ने नाइजीरिया के सुदूर क्षेत्र से अगवा की गईं 200 से अधिक स्कूली छात्राओं को ढूंढने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास में तेजी के तहत वहां एक टोही विमान तैनात किया है।
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को कहा, ‘‘हमें नाइजीरिया वासियों से सेटेलाइट से ली गयी तस्वीरें मिली हैं और हम वहां की सरकार की इजाजत से मानवयुक्त खोजी विमान उड़ा रहे हैं।’’ हालांकि तैनात किए गए विमान का प्रकार नहीं बताया गया है, लेकिन अमेरिका के पास ऐसे अत्याधुनिक विमान हैं जो मोबाइल फोनों पर होने वाली बातचीत तक पकड़ सकते हैं।
नाइजीरिया में पहले से ही तीस अमेरिकी विशेषज्ञों की एक टीम खोज अभियान में मदद के लिए है। इस काम में ब्रिटेन, फ्रांस, चीन ने भी अपनी टीमें नाइजीरिया भेजी हैं तथा इस्राइल ने हाथ बंटाने की पेशकश की है। स्कूली छात्राओं की परेशानी एवं उनके परिवारों की मायूसी ने इस ओर विभिन्न देशों की सरकारों का ध्यान आकृष्ट किया था।
उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को नाइजीरिया के उत्तर पूर्व में चिबोक के एक आवासीय विद्यालय से 270 से अधिक लड़कियों को इस्लामी कट्टरपंथी संगठन बोको हरम के आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। कुछ लड़कियां उनके चंगुल से भागने में कामयाब रहीं लेकिन ज्यादातर को सुदूर साम्बिसा के जंगल में बंधक बनाकर रखा गया है।
बोको हरम ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें 130 लड़कियां मुस्लिम लिबास में नजर आ रही हैं और कुरान पढ़ रही हैं। अपहृत लड़कियों में ज्यादातर ईसाई हैं। दो ने कैमरे पर कहा कि उन्होंने इस्लाम अपना लिया है। बोको हरम के नेता ने जेल में बंद आतंकवादियों की रिहाई के बदले में इन लड़कियों को मुक्त करने की बात कही। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 18:59