Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 23:58

आबुजा : नाइजीरियाई सरकार के एक अधिकारी ने कहा है कि करीब 300 अपृहत स्कूली लड़कियो को मुक्त कराने के प्रयासों के क्रम में सभी विकल्प खुले हुए हैं।
चरमपंथी संगठन बोको हराम ने इन लड़कियों को पिछले महीने बंधक बनाया था। कल उसने एक वीडियो जारी किया जिसमें लड़कियां इबादत करते हुए दिख रही हैं।
वाशिंगटन में एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा कि अमेरिका नाइजीरिया में निगरानी के लिए एमसी-12 विमान का इस्तेमाल कर रहा है।
नाइजीरियई सरकार की सूचना एजेंसी के निदेशक माइक उमेरी ने कहा कि सरकार लड़कियो को मुक्त कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि विदेशी मदद से सैन्य कार्रवाई संभव है।
उधर, नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने देश की संसद से तीन उत्तरपूर्व के तीन प्रांतों में आपातकाल को छह महीने के लिए बढ़ाने को कहा है। इन राज्यों में चरमपंथी सक्रिय हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 23:58