Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 16:10
ज़ी मीडिया ब्यूरोकुआलालम्पुर: लापता मलेशियाई विमान का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है। मलेशिया के परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन ने कहा है कि बोइंग MH370 विमान के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हादसे का शिकार विमान के मलबे तलाशने की कोशिश की जा रही है जिसमें कोई कामयाबी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन में 12 देश एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिसमें 42 जहाज, 39 एयरक्रॉफ्ट काम कर रहे हैं। लापता विमान की तलाशी का आज पांचवां दिन है।
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने आज कहा कि लापता विमान को खोजने के लिए अधिकारी हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उनकी सफलता की कामना करें । न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स ने नजीब के हवाले से कहा कि हमें अल्लाह की इस बड़ी चुनौती का शांति से सामना करना चाहिए। हमें हमारे पास मौजूद संसाधनों एवं ताकत का उपयोग करके अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करनी चाहिए। सरकार यही कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें सरकार के प्रयासों में शामिल होना चाहिए और साथ मिलकर प्रार्थना करनी चाहिए। हमें अपना समर्थन देना चाहिए।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह शुरू किए गए तलाशी एवं बचाव अभियानों के दौरान दक्षिण चीन सागर में जेटलाइनर का कोई पता नहीं लगा है और अधिकारियों ने अपनी तलाश का क्षेत्र बढ़ाकर अंडमान सागर तक कर दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि विमान जब आखिरी बार संपर्क में था तब वह 35,000 फुट की उंचाई पर मलेशिया के पूर्वी तट और वियतनाम के बीच था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 16:10