यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच ओबामा, पुतिन ने की फोन पर बात

यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच ओबामा, पुतिन ने की फोन पर बात

यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच ओबामा, पुतिन ने की फोन पर बात  वाशिंगटन : यूक्रेन पर बढ़ते तनाव और उसकी सीमा पर रूसी सेना के एकत्र होने की घटना के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूसी समकक्ष व्लादिमिर पुतिन ने इस संकट के राजनयिक समाधान के लिए अमेरिकी प्रस्ताव के बारे में फोन पर बात की।

व्हाइट हाउस ने शनिवार को बताया, ‘पुतिन ने आज ओबामा को फोन किया और यूक्रेन में संकट के राजनयिक समाधान के संबंध में अमेरिकी प्रस्ताव पर चर्चा की जिसे विदेश मंत्री जान केरी ने फिर से रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के समक्ष इस सप्ताह के शुरू में हेग में बैठक के दौरान पेश किया था। इसे यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों के साथ अमेरिका के विचार विमर्श के बाद हमने तैयार किया है।’

ओबामा ने सुझाया कि रूस लिखित में ठोस जवाब दे और दोनों राष्ट्रपतियों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि केरी और लावरोव अगले कदम के बारे में चर्चा के लिए बैठक करेंगे।

व्हाइट हाउस ने बताया, ‘ओबामा ने पुतिन से कहा कि अमेरिका संकट को बढ़ने से रोकने के लिए यूक्रेन के लोगों के समर्थन और वहां की सरकार के साथ करीबी विचार-विमर्श के आधार वर राजनयिक मार्ग को समर्थन करना जारी रखेगा।’ व्हाइट हाउस के अनुसार बातचीत के दौरान ओबामा ने कहा कि यह तभी संभव है तब रूस अपनी सेना वापस ले ले और आगे ‘यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और सम्प्रभुता का उल्लंघन’ नहीं करे।

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘ओबामा ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका ने उस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है जिसमें रूस ने यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और सम्प्रभुता का उल्लंघन किया है।’ एक वरिष्ठ अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, संकट बढ़ने से रोकने का अमेरिका का प्रस्ताव पूरी तरह से यूक्रेन सरकार के साथ समन्वय पर आधारित है।

अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया, ‘हम रूस से जवाब का इंतजार कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 29, 2014, 13:17

comments powered by Disqus