यूक्रेन संकट का कूटनीतिक अंत चाहते हैं पुतिन : US

यूक्रेन संकट का कूटनीतिक अंत चाहते हैं पुतिन : US

यूक्रेन संकट का कूटनीतिक अंत चाहते हैं पुतिन : USरियाद : व्हाइट हाउस का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन संकट को हल करने के अमेरिकी प्रस्ताव पर चर्चा करने के सिलसिले में अपने अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा से बात की है।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने सुझाव दिया कि रूस लिखित रूप में ठोस प्रतिक्रिया दे।’ यह प्रस्ताव अमेरिकी विदेश मंत्री ने रूसी विदेश मंत्री सरजेई लावरोव को इस सप्ताह हेग में दिया था।

यूक्रेन और यूरोपीय संघ के साथ चर्चाओं के बाद यह प्रस्ताव तैयार किया गया। पुतिन और ओबामा के बीच इस बात पर सहमति बनी कि ‘केरी और लावरोव अगले चरणों पर चर्चा के लिए मुलाकात करेंगे।’ इससे पहले ओबामा ने सीबीएस साक्षात्कार के जरिए रूस को यूक्रेन से सेनाएं वापस लेने के लिए कहा था। उन्होंने रूस को कहा था कि वह इस संकट को बढ़ावा देना बंद करे। यह पहले ही यूरोप के नक्शे को दोबारा खींच चुका है और शीत युद्ध के पूर्व-पश्चिम अलगाव को दोबारा शुरू कर चुका है।

सऊदी अरब की यात्रा करने वाले अमेरिकी नेता ने पुतिन को बताया, ‘संकट को हल करने के लिए अमेरिका अभी भी कूटनीतिक मार्ग का समर्थन करता है’। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 29, 2014, 09:11

comments powered by Disqus