Last Updated: Monday, May 12, 2014, 12:43

बर्लिन : जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल एवं फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांदे ने पूर्वी यूक्रेन में कराए गए जनमत संग्रह को गैरकानूनी करार दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेताओं ने एक साझा बयान में कहा कि पूर्वी यूक्रेन के कई शहरों में कराए गए जनमत संग्रह गैर कानूनी हैं। होलांदे जर्मनी के दौरे पर हैं।
मार्केल ने कहा कि जर्मनी एवं फ्रांस रविवार को पूर्वी यूक्रेन में कराए गए जनमत संग्रह को गैर कानूनी मानते हैं। दोनों नेताओं ने कहा कि वे यूक्रेन में 25 मई को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष राष्ट्रपति चुनाव कराए जाने का समर्थन करते हैं।
होलांदे ने कहा कि मार्केल और उन्होंने अपनी बातचीत में पूर्वी यूक्रेन में कराए गए जनमत संग्रह की निंदा की। उन्होंने कहा कि रविवार को कराया गया जनमत संग्रह हमारी नजर में अमान्य और महत्वहीन है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 12:43