रूस ने सीरिया के संबंध में पेश किया खुद का प्रस्ताव

रूस ने सीरिया के संबंध में पेश किया खुद का प्रस्ताव

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के एक राजनयिक का कहना है कि रूस ने सुरक्षा परिषद के प्रमुख सदस्यों के समक्ष सीरिया में मानवीय संकट के मुद्दे पर अपना खुद का प्रस्ताव पेश किया है। इससे पहले उसने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार के विरूद्ध पश्चिमी देशों और अरब देशों के समर्थन वाले प्रतिबंधों की धमकी के खिलाफ वीटो अधिकार का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी थी।

नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक राजनयिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में रूसी राजदूत ने सुरक्षा परिषद के चार अन्य स्थायी सदस्यों अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन को कल हुई बैठक में इस प्रस्ताव की प्रतियां दीं। राजनयिक ने कहा कि रूसी मसौदे में पश्चिमी देशों और अरब देशों के मसौदे के अंश शामिल हैं। दोनों मसौदों के विलय की संभावना तलाशने के लिए चर्चा हो सकती है।

पश्चिमी राजनयिकों ने कहा कि उनका उद्देश्य एक प्रस्ताव पर परिषद में सहमति बनाना है जो मदद पहुंचाने के लिए सीरिया के हर इलाके तक तत्काल पहुंच की बात करता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 13, 2014, 10:24

comments powered by Disqus