Last Updated: Friday, March 21, 2014, 09:31
ब्रसेल्स : यूक्रेन संकट को लेकर यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक के बीच यूरोपीय संसद के अध्यक्ष मार्टिन शुल्ज ने कहा है कि यूक्रेन के संकट ने यूरोप में युद्ध का खतरा दोबारा पैदा कर दिया है।
शुल्ज ने यूरोपीय संघ के 28 नेताओं के शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए कहा कि इस साल प्रथम विश्व युद्ध शुरू होने के 100 साल पूरे होने पर किसने सोचा था कि यूरेापीय संघ के साथ सीमा साझा करने वाले एक देश में युद्ध की एक वास्तविक संभावना बन सकती है?
संवाददाता सम्मेलन में अपनी टिप्पणियों को लेकर सवाल पूछे जाने पर शुल्ज ने कहा कि यूरोपीय संघ के नेता अपने उपर इतिहास का भार महसूस कर रहे हैं और उन्हें लग रहा है कि ‘कुछ बदल गया है।’ उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सोचा कि युद्ध और युद्ध का खतरा अब चर्चा का विषय नहीं होगा। लेकिन अगर हम इन घटनाक्रमों को देखें तो हम सशस्त्र संघर्ष के खतरे की बात कर रहे हैं।
यूरोपीय संसद के अध्यक्ष ने कहा कि हालांकि स्थिति 1914 जैसी नहीं है जब यूरोप ‘सोते हुए युद्ध की तरफ बढ़ा’ क्योंकि देश अब एक दूसरे के साथ लगातार संपर्क में हैं। शुल्ज ने कहा कि यूरोपीय संघ को एक संदेश देना चाहिए रूस को अपनी कार्रवाइयों के लिए कीमत चुकानी होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 21, 2014, 09:31