यूक्रेन में ही रहेगा क्रीमिया: यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री

यूक्रेन में ही रहेगा क्रीमिया: यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री

कीव : यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री ने पद संभालने के बाद अपने पहले साक्षात्कार में कहा है कि क्रीमिया को यूक्रेन में ही रहना चाहिए लेकिन उसे अतिरिक्त स्थानीय अधिकार दिए जा सकते हैं। एर्सेनिय यात्सेन्युक ने आज बताया कि ‘‘क्रीमिया गणतंत्र को किस प्रकार की अतरिक्त स्वायतता दी जा सकती है’’ इसपर विचार करने के लिए विशेष कार्यबल का गठन किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने उन खबरों को खारिज किया है कि यूक्रेन वित्तीय सहायता के बदले देश में अमेरिकी रक्षा मिसाइलों की तैनाती पर वाशिंगटन से बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सच नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी प्रकार के सैन्य बलों की किसी भी तरह की तैनाती के संबंध में अमेरिकी सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं चल रही है।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 22:01

comments powered by Disqus