Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 13:27

कीव : यूक्रेन के कार्यवाहक राष्ट्रपति ओलेकसैन्द्र तुरचिनोव ने कहा है कि यूक्रेन क्रीमिया प्रायद्वीप में सैन्य हस्तक्षेप नहीं करेगा क्योंकि ऐसा करने से पूर्वी सीमा विवाद में आ सकती है।
हिंसक प्रदर्शनों के चलते पूर्ववर्ती रूस समर्थक सरकार के हटने के बाद पिछले महीने सत्ता में आए तुरचिनोव ने यह बात कल एक खास साक्षात्कार में कही। उन्होंने क्रीमिया के आगामी जनमत संग्रह को ‘दिखावा’ करार देते हुए इसकी निन्दा की और कहा कि इसका परिणाम मॉस्को में तय होगा। तुरचिनोव ने कहा कि हम क्रीमिया में सैन्य कार्रवाई नहीं कर सकते, क्योंकि इससे पूर्वी सीमा (रूस के नजदीक) खुल जाएगी और यूक्रेन सुरक्षित नहीं रहेगा।
क्रीमिया प्राय:द्वीप असल में रूसी बलों के नियंत्रण में आ चुका है और रूस से मिलने के लिए वहां रविवार को जनमत संग्रह होना है। काला सागर प्राय:द्वीप में यूक्रेन से पूर्ण स्वतंत्रता के लिए रूसी समर्थक अधिकारियों द्वारा मतदान किए जाने के चंद घंटे बाद तुरचिनोव ने कहा कि जिसे वे जनमत संग्रह कहते हैं, वह क्रीमिया में नहीं, बल्कि क्रेमलिन के दफ्तरों में होगा। उन्होंने कहा कि यह दिखावा है, क्रीमिया के अधिकतर लोग इस उकसावे का बहिष्कार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 13:27