Last Updated: Wednesday, May 14, 2014, 12:10
संयुक्त राष्ट्र : सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के शांति दूत ने सार्थक बातचीत शुरू करने में असफलता के बाद इस्तीफा दे दिया है। इस बीच, फ्रांस ने दमिश्क पर रसायनिक हथियारों का उपयोग जारी रखने का आरोप लगाया है।
पहले से ही लगभग निष्क्रिय चल रही शांति प्रक्रिया को दोहरा झटका देते हुए, कल लखदर ब्राहिमी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अपने इस्तीफे की घोषणा की। दूसरी ओर फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरें फैबियस ने वाशिंगटन में आरोप लगाया कि बशर अल असाद प्रशासन ने, अपने घातक हथियारों का जखीरा अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को सौंपने पर सहमत होने के बावजूद हालिया महीनों में प्रतिबंधित रसायनिक हथियारों का 14 बार उपयोग किया।
ब्राहिमी ने पिछले कुछ सप्ताह से अपने इस्तीफे को लेकर चली आ रही अफवाहों की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस सीरिया को हम जानते हैं, वर्तमान सीरिया को वैसा बनने से पहले वहां और कितना विनाश होगा? उन्होंने अगस्त 2012 में संयुक्त राष्ट्र शांति दूत से अपना प्रभार संभाला था। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि मैं सीरिया को इतनी बुरी हालत में छोड़ कर जा रहा हूं। अल्जीरिया के वरिष्ठ राजनयिक ने अमेरिका और पश्चिमी देशों के सहयोग से असद तथा सीरिया के गुटों में बंटे विपक्ष को इस साल के शुरू में जिनीवा में शांति वार्ता में भाग लेने के लिए राजी किया था। लेकिन कड़वाहट के चलते दो दौर के बाद बातचीत अधूरी रह गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 12:10