यूएन, अमेरिका ने की रूस में हुए आतंकी हमले की निंदा

यूएन, अमेरिका ने की रूस में हुए आतंकी हमले की निंदा

यूएन, अमेरिका ने की रूस में हुए आतंकी हमले की निंदा वाशिंगटन/संयुक्त राष्ट्र : अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने रूस के वोल्गोग्राद में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। इस हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए थे।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि वोल्गोग्राद में आज हुए आतंकी हमले की अमेरिका कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। हम हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ रूसी जनता के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

खबरों के अनुसार, कल हुए इस आतंकी हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हो गए थे। कल यह हमला उस समय हुआ जब एक आत्मघाती बम हमलावर ने रूसी शहर वोल्गोग्राद के ट्रेन स्टेशन पर खुद को उड़ा लिया। जिस जगह महिला ने खुद को उड़ाय वह स्थान सोची के नजदीक है, जहां फरवरी में ओलंपिक खेल होने हैं।

संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में महासचिव बान की मून ने आतंकी हमला की निंदा की। संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उन्होंने पीड़ितों के परिवारों, रूसी संघ की सरकार और वहां के लोगों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति प्रकट की। इसमें कहा गया है कि महासचिव ने इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने की अपील की। एक अन्य बयान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने इस आतंकी हमले की निंदा की और इसकी साजिश रचने वालों और इसे अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में लाने की मांग की।

सुरक्षा परिषद ने कहा कि सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने इस बात पर पुन: जोर दिया कि आतंकवाद अपने हर रूप में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और शांति के लिए गंभीर खतरा है। आतंकवाद का कोई भी कृत्य आपराधिक और अनुचित है, फिर चाहे उसका उद्देश्य कोई भी हो या इसे कोई भी कहीं भी अंजाम दे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 30, 2013, 10:22

comments powered by Disqus