सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टि

सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टि

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों ने सीरिया में संघर्ष के दौरान रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि गत 21 अगस्त को दमिश्क के पास और संभवत: इससे पहले मार्च और फिर अगस्त के आखिर में चार और जगहों पर रासायनिक हमले होने की खबरें मिली थीं।

स्वीडिश प्रोफेसर ऐके सेल्स्ट्रॉम के नेतृत्व वाले संयुक्त राष्ट्र रासायनिक हथियार विशेषज्ञों के दल ने कथित सात रासायनिक हमलों की जांच की और कल कहा कि दो जगहों पर जानकारी के अभाव में आरोपों की पुष्टि नहीं की जा सकी। निरीक्षकों को मिले सीमित अधिकार की वजह से वह इस बात का पता नहीं कर सके कि इनमें से किसी भी हमले के लिए सरकार या विपक्षी लड़ाकों में से कौन जिम्मेदार था।

रिपोर्ट में कहा गया कि साक्ष्यों से पता चला है कि अलेप्पो के बाहर खान अल असल, दमिश्क के पूर्वी उपनगरीय इलाके जोबार, उत्तरपश्चिम में इदलिब के पास साराक्वेब और दमिश्क के ग्रामीण इलाके अशर्फिया सहनाया में संभवत: रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

अमेरिका और रूस के बीच 2014 के मध्य तक सीरिया के रासायनिक हथियार हटाने को लेकर समझौता हुआ था। सीरिया में रासायनों को इस समय देश से बाहर ले जाया जा रहा है जिनका इस्तेमाल हथियार बनाने में किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 09:02

comments powered by Disqus