फैलिन को लेकर विश्व बैंक के प्रमुख ने चिंता जाहिर की

फैलिन को लेकर विश्व बैंक के प्रमुख ने चिंता जाहिर की

फैलिन को लेकर विश्व बैंक के प्रमुख ने चिंता जाहिर कीवाशिंगटन : विश्व बैंक के प्रमुख ने चक्रवात फैलिन और लोगों पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता जताई है। विश्व बैंक के प्रमुख जिम योंग किम ने वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की पूर्ण वाषिर्क बैठक के खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं इन खबरों को लेकर चिंतित हूं कि पूर्वी भारत में फैलिन चक्रवात आया है।

जिम ने कल कहा, यह पूर्वानुमान जताया गया है कि फैलिन 45 लाख लोगों की आबादी वाले क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। लोगों पर इसके प्रभाव को लेकर हम चिंतित हैं। वर्ष 1999 में ओडिशा में आए विध्वंसक चक्रवात के बाद से फैलिन सर्वाधिक खतरनाक चक्रवात बताया जा रहा है। फैलिन कल ओडिशा के तट पर पहुंचा और इस राज्य में एवं पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के उत्तर तटीय क्षेत्र में इसकी वजह से मूसलाधार बारिश हुई और 200 किलामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक गति से हवाएं चलीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 13, 2013, 11:22

comments powered by Disqus