Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 13:35

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा कि एक से अधिक एलपीजी गैस कनेक्शन रखने वाले जिन उपभोक्ताओं ने इस महीने के अंत तक अपने ग्राहक को जानिए कनेक्शन जमा नहीं कराया है , उन्हें सब्सिडी पर एलपीजी सिलेंडर नहीं मिलेंगे और उन्हें बाजार दर वसूल की जाएगी।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री पानाबाका लक्ष्मी ने लोकसभा में बताया कि एक से अधिक एलपीजी कनेक्शन रखने वाले जो उपभोक्ता निर्धारित तिथि तक केवाईसी फार्म नहीं जमा करेंगे उनके एलपीजी कनेक्शन को स्वत: ही गैर घरेलू छूट श्रेणी में तब्दील कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि सरकार ने सितंबर में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की संख्या को छह सिलेंडर प्रति वर्ष प्रति परिवार करने का फैसला किया था। इन छह से अधिक सिलेंडर लेने पर गैर सब्सिडी दर लागू होगी।
दिल्ली में सब्सिडी युक्त एलपीजी सिलेंडर की लागत 410. 50 रू है जबकि छह से अधिक सिलेंडर लेने पर 895. 50 रूपये प्रति सिलेंडर कीमत देनी होगी।
एक सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि केवाईसी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 7, 2012, 18:01