Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 14:38

नई दिल्ली : ऑटो एक्सपो की मुख्य विषयवस्तु भले ही सभी को वाहनसुविधा देना (मोबिलिटी फॉर ऑल) रखी गई है लेकिन वास्तविकता यह है कि ज्यादातर कंपनियों ने इस बहुचर्चित वाहन प्रदर्शनी में बड़े और महंगे वाहनों को ही ज्यादा दिखाया है। पहली नजर में 11वें ऑटो एक्सपो में शक्तिशाली और तेजरफ्तार वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) व मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) का जलवा ही दिखाई देता है। ये वाहन केवल खास वर्ग की पहुंच में हैं।
प्रगति मैदान में आयोजित 11 ऑटोएक्सपो की शुरुआत मारुति सुजुकी ने अपनी कांपैक्ट एसयूवी एक्सए अल्फा पेश कर की। मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक शिंजो नकानिशी ने कहा, भारत में कुल वाहन बाजार में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी एसयूवी की है और कंपनी को अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने के लिए इस खंड में उतरना जरूरी है। दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंदै ने वाहन प्रदर्शनी में अपनी कान्सेप्ट एमयूवी ‘हेक्सा स्पेस’ पेश की जिसमें आठ सीटें हैं। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री) अरविंद सक्सेना ने कहा, हम पहली बार अपने नए कान्सेप्ट एमयूवी हेक्सास्पेस को प्रदर्शित कर रहे हैं। देश की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी टाटा मोटर्स ने एक्सपो में अपने एसयूवी सफारी का नवीनतम संस्करण टाटा सफारी स्टार्म पेश किया जो 2200 सीसी के डिकोर इंजन से लैस है।
वहीं एसयूवी क्षेत्र की दिग्गज महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने प्रदर्शनी में सैंगयोंग के पोर्टफोलियो से चार मॉंडल पेश किए जिसमें से एसयूवी रेक्सटॉन अगले छह महीने में भारतीय सड़कों पर दस्तक देगी, जबकि दूसरे एसयूवी कोरैंडो-सी को अगले वर्ष तक बाजार में उतारेगी।
भारत में अपने एसयूवी फार्च्यूनर की सफलता से उत्साहित टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने गुरुवार को फार्च्यूनर का नया संस्करण पेश किया जिसकी कीमत 19.99 लाख रुपये से 20.99 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा कंपनी ने एमयूवी इन्नोवा का भी नया संस्करण पेश किया और इसकी कीमत 9.40 लाख से 13.19 लाख रुपये के बीच रखी है।
अमेरिकी कंपनी फोर्ड भी एसयूवी के मामले में पीछे नहीं रही और उसने अपने एसयूवी ‘ईकोस्पोर्ट्स’ को प्रदर्शित किया। कंपनी इसका उत्पादन शुरुआत में भारत और ब्राजील स्थित संयंत्रों में करेगी। हालांकि, कंपनी ने इसकी लांचिंग के समय और कीमत के बारे में नहीं बताया।
जर्मन कंपनी मर्सिडीज ने 60 लाख रुपये का लग्जरी एसयूवी एम क्लास लांच किया जिसकी कीमत 58 से 60 लाख रुपये है। वहीं, चेक गणराज्य की कार कंपनी स्कोदा ने कहा कि वह अपनी मूल कंपनी फाक्सवैगन ग्रुप के पोर्टफोलियो से 2013 तक भारत में एक नया स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल पेश करेगी।
बीएमडब्ल्यू ने भी मिनीब्रांड के चार नये मॉडल ऑटो एक्सपो में उतारे हैं। इनकी कीमत 24 से लेकर 32 लाख रुपये तक बताई गई। टाटा मोटर्स के मंडप में हालांकि, नैनो के नये संस्करण भी दिखाये गये हैं। कुछ और कंपनियों के भी छोटे वाहन दिखाये गये हैं लेकिन इनके दाम उंचे बताये गये।
11वां आटो एक्सपो आम जनता के लिये सात जनवरी से शुरु होकर 11 जनवरी तक चलेगा। फिलहाल पहले दो दिन पांच और छह मीडिया के लिये रखे गये हैं। इसमें कई कंपनियां मीडिया के समक्ष नये वाहनों को उतार रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 20:56