दिल्ली में CNG के दाम में प्रतिकिलो 3.70 रुपए की वृद्धि

दिल्ली में CNG के दाम में प्रतिकिलो 3.70 रुपए की वृद्धि

दिल्ली में CNG के दाम में प्रतिकिलो 3.70 रुपए की वृद्धिनई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के दाम 3.70 रुपये प्रति किलो बढ़ाकर 45.60 रुपए किलो कर दिये गये। पिछले ढाई महीने में दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़े हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहनों को बेची जाने वाली सीएनजी का दाम आज मध्यरात्रि से 41.90 रुपये से बढ़कर 45.60 रुपये किलो हो जायेगी।

घरों में सीधे पाइप के जरिये पहुंचने वाली पीएनजी गैस का दाम भी 3 रुपया बढ़ाया गया है। पीएनजी अब 24.50 रुपये से बढ़कर 27.50 रपये प्रति घनमीटर के दाम पर मिलेगी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कहा है कि ‘हाल के दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य गिरने की वजह से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम बढ़ाये जा रहे हैं।’

दिल्ली में सीएनजी के दाम 3.70 रुपये किलो बढ़े हैं तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसके दाम 4.20 रुपये किलो बढ़े हैं। दिल्ली में आटोमोबाइल ग्राहकों को सीएनजी अब 45.60 रुपये किलो पर मिलेगी जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में शनिवार मध्यरात्रि से इसका दाम 51.55 रुपये किलो होगा।

दिल्ली में दो महीने में 30 घनमीटर तक पीएनजी खपत करने वाले उपभोक्ताओं को शनिवार मध्यरात्रि से 27.50 रुपये प्रति घनमीटर पर पाइप गैस मिलेगी जबकि इससे अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिये दाम 47.50 रुपये प्रतिघनमीटर होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 7, 2013, 19:57

comments powered by Disqus