Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 22:48

पुणे : भारतीय रिजर्व बंक ने बैंकों द्वारा सोने के सिक्के बेचने पर प्रतिबंध लगाने की संभावना को खारिज करते हुए मंगलवार को बैंकों से कहा कि वे इनकी आक्रामक ब्रिकी से बचें।
केंद्रीय बैंक के गर्वनर डी सुब्बाराव ने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर संवाददाताओं को बताया, ‘हम नहीं चाहते कि बैंक सोने का विपणन आक्रामक ढंग से करें। हम नहीं चाहते कि यह कारोबार बन जाए।’
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की बैंकों द्वारा सोने की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग कारोबार में सोने के रिण का बहुत छोटा हिस्सा है।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने बैंकों तथा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा सोने के बदले कर्ज देने के मामले में कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 22:48