Last Updated: Friday, March 22, 2013, 21:59

बेंगलूर : निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों पर मनी लांड्रिंग के आरोपों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करने के लिए कुछ सुधारात्मक उपाय किए जाएंगे।
रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव का हालांकि मानना है कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली बहुत हद तक सुरक्षित है।
सुब्बाराव ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘मेरा मानना है कि बैंकिंग प्रणाली बहुत हद तक सुरक्षित है। हालांकि, जांच से मिलने वाले नतीजों के बाद कुछ सुधारात्मक उपायों की जरूरत है। हम सुधारात्मक कदम उठाएंगे।’
उन्होंने कहा, ‘इस समय मैं बहुत ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।’ रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती ने कल मनी लांड्रिंग के आरोपों को ज्यादा तरजीह न देते हुए कहा था कि इस तरह के मामलों को रोकने के लिए देश में अचूक प्रणाली है। स्टिंग आपरेशन में एक भी लेनदेन नहीं हुआ।’
आनलाइन पोर्टल कोबरापोस्ट ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि देश के निजी क्षेत्र के तीन प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक देश में और देश के बाहर मनी लांड्रिंग गतिविधियों में शामिल हैं। कोबरापोस्ट ने इस बारे में स्टिंग आपरेशन किया था।
रिजर्व बैंक ने ये आरोप सामने आने के तुरंत बाद जांच शुरू की थी। वहीं बीमा नियामक इरडा ने आज तीन बैंकों से जुड़े बीमा कंपनियों के प्रमुखों से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 21:59