रिलायंस को एमएफ हिस्सेदारी बेचेने को मंजूरी

रिलायंस को एमएफ हिस्सेदारी बेचेने को मंजूरी


नई दिल्ली : रिलायंस कैपिटल को भारतीय बाजार नियामक सेबी तथा मौनेट्री आथोरिटी आफ सिंगापुर (एमएएस) से अपने म्युचुअल फंड कारोबार इकाई में हिस्सेदारी जापान की निप्पोन लाइफ को बेचने की अनुमति मिल गई है। कंपनी यह हिस्सेदारी 1,450 करोड़ रुपये में बेच रही है।

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा इकाई रिलायंस कैपिटल (आरकैप) 26 रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (आरसीएएम) में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी जापानी कंपनी को बेच रही है। रिलायंस कैपिटल ने आज जारी बयान में कहा कि कंपनी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बाजार (सेबी) तथा एमएएस से हिस्सेदारी बेचने के बारे में मंजूरी मिल गई है। आरकैप का कारोबार सिंगापुर में भी फैला है, इसीलिए कंपनी को हिस्सेदारी बेचने के लिये एमएएस मंजूरी की जरूरत थी।

इन बारे में प्रतिक्रिया देते हुए रिलायंस कैपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम घोष ने कहा कि मंजूरी मिलने से हमें खुशी है और हम नियामकों के शुक्रगुजार हैं। सौदे को भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह अपनी मंजूरी दे दी। कंपनी को इस बारे में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग तथा पेंशन कोष नियामकीय तथा विकास प्राधिकरण से भी मंजूरी मिल गई थी। रिलायंस कैप तथा निप्पोल लाइफ के बीच सौदे को लेकर समझौता इस साल मार्च में हुआ था। यह म्युचुअल फंड क्षेत्र में अबतक का सबसे बड़ा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 16:11

comments powered by Disqus