Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 16:11
रिलायंस कैपिटल को भारतीय बाजार नियामक सेबी तथा मौनेट्री आथोरिटी आफ सिंगापुर (एमएएस) से अपने म्युचुअल फंड कारोबार इकाई में हिस्सेदारी जापान की निप्पोन लाइफ को बेचने की अनुमति मिल गई है। कंपनी यह हिस्सेदारी 1,450 करोड़ रुपये में बेच रही है।