सोना का लुढ़कना जारी, 10 ग्राम का दाम 25000 रुपए से नीचे पहुंचा

सोना का लुढ़कना जारी, 10 ग्राम का दाम 25000 रुपए से नीचे पहुंचा

सोना का लुढ़कना जारी, 10 ग्राम का दाम 25000 रुपए से नीचे पहुंचानई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदों की कटान से वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 372 की गिरावट के साथ 25000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गई है।

एमसीएक्स में सोने के अक्टूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 235 रुपये अथवा 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,267 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 134 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार सोने की अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की 217 रुपये अथवा 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,158 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 2,967 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोरी के रख से मुख्यत: वायदा कारोबार में सोना वायदा कीमतों पर दबाव बढ़ गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,191.79 डालर प्रति औंस रह गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 15:03

comments powered by Disqus