Last Updated: Friday, September 16, 2011, 09:48
नई दिल्ली. दो साल का प्रतिबंध झेल रहे हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह और सरदारा सिंह ने गुरुवार को हाकी इंडिया के फैसले के खिलाफ अपील की. इन दोनों खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया गया था.
दोनों खिलाड़ियों ने 23 अगस्त को बेंगलूर में भारतीय हॉकी टीम का अभ्यास शिविर अपने निजी कारणों का हवाला देकर छोड़ दिया था. परगट सिंह की अध्यक्षता वाली हॉकी इंडिया की अनुशासन समिति ने उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था. इस फैसले के समय हीं खिलाड़ियों को अपील के लिये 30 दिन का समय दिया गया था.
हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने अपील की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों ने फैसले के खिलाफ अपील कर दी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मामला जल्द हीं सुलझा लिया जाएगा.
इससे पहले हॉकी इंडिया ने अपील पर सुनवाई के लिये पांच सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की थी. बत्रा ने कहा कि समिति का गठन भी कर लिया जायेगा लेकिन पहले खिलाड़ियों से बात की जाएगी. भारतीय टीम का शिविर बेंगलूर में 19 सितंबर से शुरू होगा जबकि एशियाई चैम्पियंस ट्राफी खेलकर लौटे खिलाड़ी इसमें 24 सितंबर को शामिल होंगे.
First Published: Friday, September 16, 2011, 15:18