प्रवर्तन निदेशालय ने की प्रीति जिंटा से पूछताछ|Preity Zinta

प्रवर्तन निदेशालय ने की प्रीति जिंटा से पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय ने की प्रीति जिंटा से पूछताछज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई : फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब में उनके निवेश को लेकर करीब सात घंटे तक पूछताछ की।

ईडी के अधिकारियों ने किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति से आईपीएल के दूसरे सीजन के संचालन में कथित अनियमितताओं के बारे में भी पूछताछ की। अधिकारियों ने प्रीति से यह भी पूछा कि उन्होंने फ्रेंचाइजी में निवेश करने के लिए रकम कहां से जुटाई।

38 वर्षीया अभिनेत्री पूछताछ के लिए ईडी अधिकारियों के समक्ष सुबह 10 बजे पेश हुईं और उनके बयान करीब सात घंटे तक दर्ज किए गए।

ईडी इस बात की जांच कर रहा है कि 2009 में आईपीएल के दूसरे संस्करण के लिए जब भारत से स्थान बदलकर दक्षिण अफ्रीका किया गया तो क्या इस दौरान किसी फ्रेंचाइजी में धन मनी लॉड्रिंग के जरिए जुटाया गया।

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 00:12

comments powered by Disqus