महेश्वरी के अर्जुन पुरस्कार मुद्दे पर कल फैसला करेगा मंत्रालय

महेश्वरी के अर्जुन पुरस्कार मुद्दे पर आज फैसला करेगा मंत्रालय

नई दिल्ली : त्रिकूद खिलाड़ी रंजीत महेश्वरी को प्रतिष्ठत अर्जुन पुरस्कार दिया जाए या नहीं इस बारे में खेल मंत्रालय के आज (बुधवार को) फैसला करने की उम्मीद है। इससे पहले भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने सरकार को बताया कि इस खिलाड़ी को डोप अपराध के लिए कभी सजा नहीं दी गई। महेश्वरी के अर्जुन पुरस्कार मुद्दे से जुड़े विवाद पर एएफआई के सोमवार रिपोर्ट सौंपने के बाद खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार अपने अधिकारियों के साथ बैठक की।

खेल सचिव पीके देब ने कहा, इस मुद्दे पर मंगलवार हमने कोई फैसला नहीं किया। बुधवार को फैसला किया जा सकता है। महेश्वरी को 31 अगस्त को अर्जुन पुरस्कार समारोह से घंटों पहले कहा गया था कि उन्हें इस सम्मान को पाने के लिए इस जांच के पूरी होने का इंतजार करना होगा कि वह 2008 में डोप परीक्षण में विफल रहे थे या नहीं।

उन्हें हालांकि आश्वासन दिया गया कि अगर देब की जांच में वह पाक साफ पाए गए तो उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाएगा। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक महेश्वरी कहते आए हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया और वह इस पुरस्कार के हकदार हैं। पता चला है कि एएफआई ने अपनी रिपोर्ट में खेल मंत्रालय को कहा है कि महेश्वरी के डोपिंग के उल्लंघन से संबंधित मामला था लेकिन महासंघ के पास इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है और ना ही उन्हें कोई सजा दी गई।

एएफआई के सूत्रों ने बताया, रिपोर्ट में कहा गया है कि एएफआई के डॉक्टरों के मुताबिक महेश्वरी के शक्तिवर्धक दवा के लिए पॉजीटिव पाए जाने का मामला था लेकिन इसका या उन्हें सजा दिए जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस पुरस्कार के 15 मार्च 2010 को संशोधित पात्रता नियम (4 . 2) में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अगर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा प्रतिबंधित ड्रग के लिए आईओसी से मान्यता प्राप्त किसी प्रयोगशाला के नतीजे में पाजीटिव पाया जाता है तो वह अर्जुन पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 20:08

comments powered by Disqus