यूएस ओपन: जोकोविक जीते, स्टोसुर को झटका

यूएस ओपन: जोकोविक जीते, स्टोसुर को झटका

न्यूयार्क : अमेरिकी ओपन के दूसरे दिन पहले चरण में सर्वोच्च विश्व वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस को आसानी से हरा दिया, जबकि पूर्व चैम्पियन आस्ट्रेलियाई समांथा स्टोसुर को गैरवरीय नवोदित अमेरिकी खिलाड़ी विक्टोरिया डुवल ने चौंकाते हुए पहले चरण में मात दे दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जोकोविक ने बेरांकिस को 82 मिनट में सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। जोकोविक ने कहा कि यह वर्ष का आखिरी ग्रैंड स्लैम है, और मुझे खुद से बहुत उम्मीदें हैं। दूसरे दौर में जोकोविक का मुकाबला जर्मनी के गैरवरीय बेंजामिन बेकर से होगा।

दूसरी तरफ अपने करियर के दूसरे ग्रैंड स्लैम में हिस्सा ले रहीं 17 वर्षीय डुवल ने 11वीं वरीयता प्राप्त स्टोसुर को 5-7, 6-4, 6-4 से हरा दिया। यह मैच दो घंटे 39 मिनट चला। विश्व वरीयता में 296वें क्रम पर स्थित डुवल पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन के पहले दौर में किम क्लाइस्टर्स से हार गईं थीं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डुवल के हवाले से कहा कि मुझे पता है कि उन्होंने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, और मैंने अपने करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ किया। मैं वास्तव में बहुत रोमांचित हूं। डुवल का दूसरे दौर में स्लोवाकिया की डेनिएला होंटुचोवा से होगा। टूर्नामेंट में मंगलवार को ही हुए एक अन्य मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका ने दिनाह फिजेनमायर को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-0 से हरा दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 18:36

comments powered by Disqus