Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 10:15

ह्यूस्टन : भारतीय अमेरिकी मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने इस सप्ताहांत दक्षिणी कैलिफोर्निया में आयोजित नौटिका मलिबू ट्राइथलन के खिलाड़ियों के साथ अंतरिक्ष में दौड़, साइकिल चलाकर और ‘तैराकी’ कर ट्राइथलन पूरा किया और एक नया रिकार्ड बनाया है।
सुनीता ने कहा कि यह हमारी अंतरिक्ष शक्ति के लिये बड़ी खुशी की बात है । उन्होंने खुद को प्रशिक्षण देने वाले नासा के अ5यास प्रयोगशाला कर्मचारी और सीएनएन के मेडिकल संवाददाता न्यूरोसर्जन संजय गुप्ता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में सहयोग और सुझाव तथा मनुष्य के लिये यह कितना जरूरी है, यह बताने के लिये सभी को धन्यवाद।
सुनीता ने कहा कि यह संपन्न हो जाने से मैं बहुत खुश हूं। यह आसान नहीं था और मुझे पूरा विश्वास है कि ट्राइथलन पूरा होने से कैलिफोर्निया में हरेक व्यक्ति खुश होगा। ‘एक्सपेडिशन 33’ की कमांडर विलियम्स अंतरिक्ष स्टेशन में अ5यास के उपकरण जैसे स्टेशनरी बाइक, ट्रेड मिल आदि का इस्तेमाल करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 10:15