अल-असद को सजा से छुटकारा नहीं : फ्रांस

अल-असद को सजा से छुटकारा नहीं : फ्रांस

पेरिस : फ्रांस ने कहा है कि अरब लीग की ओर से सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रस्ताव रखे जाने के बावजूद उन्हें सजा से दूर नहीं रखा जा सकता। फ्रांसीसी विदेश मंत्री लॉरेंट फेवियस ने `फ्रांस 2` टीवी चैनल से कहा, `अंत में, उन्हें सजा से दूर नहीं रखा जाएगा। अल-असद पर कार्रवाई होगी लेकिन यह आने वाले समय पर निर्भर है।` फेबियस ने यह भी कहा कि सीरियाई सेना द्वारा रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा, `रासायनिक हथियारों का किसी भी प्रकार का इस्तेमाल पूरी तरह से अस्वीकार्य है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व अन्य ने इस सम्बंध में अपने वक्तव्य दिए हैं। ये हथियार अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की निगरानी में हैं।`

गौरतलब है कि रविवार को अरब के विदेश मंत्रियों ने अल-असद के सत्ता सौंप देने की स्थिति में उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षित बाहर जाने देने का प्रस्ताव रखा था। वैसे सीरियाई सरकार ने अरब लीग के इस प्रस्ताव को कठोरता से नकार दिया था और इसे उनके देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 10:02

comments powered by Disqus