Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 13:36

ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (ईयू) में विदेशी मामलों की उच्च प्रतिनिधि, कैथरीन एश्टन ने सीरिया संकट का कोई शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए विश्वसनीय कदम उठाने में राष्ट्रपति बशर अल-असद के विफल रहने पर खेद जताया है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, एश्टन के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि उच्च प्रतिनिधि ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सीरिया प्रशासन, सीरिया संकट को कोई विश्वसनीय राजनीतिक समाधान निकालने के लिए कदम उठाने का इच्छुक नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इसके कारण मार्च 2011 में विद्रोह की शुरुआत के बाद से अब तक 60,000 लोग मारे जा चुके हैं।
एश्टन ने सीरियाई क्रांतिकारियों के राष्ट्रीय गठबंधन और विपक्षी बलों से एक बार फिर आह्वान किया है कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र व अरब लीग के संयुक्त विशेष दूत लखदर ब्राहिमी और उनके मिशन में शामिल होकर समग्र व लोकतांत्रिक बदलाव के माध्यम से संकट का शांतिपूर्ण समाधान ढूंढ़ने की कोशिश करनी चाहिए।
एश्टन ने बार-बार कहा है कि असद को देश में जारी हिंसा के राजनीतिक समाधान के लिए अपना पद छोड़ देना चाहिए। ज्ञात हो कि असद ने रविवार को अपने एक भाषण में देश में जारी संकट के समाधान की एक योजना प्रस्तुत की थी, जिसमें सुलह सम्मेलन, नया संविधान, नई सरकार का गठन और क्षमादान जैसी बातें शामिल थीं। असद ने अपने भाषण में सीरियाई विपक्ष को पश्चिम के हाथों की कठपुतली बताते हुए उसकी कड़ी निंदा की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 13:36