Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 07:12
मास्को : सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने देश के लिए एक नए संविधान पर जनमत संग्रह कराने के लिए तैयार हो गए हैं। वह निकट भविष्य में इसके लिए एक तारीख की घोषणा करेंगे। यह जानकारी रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने दमिश्क में असद से बातचीत करने के बाद दी।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, लावरोव ने मंगलवार को कहा, 'राष्ट्रपति असद ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में वह उस आयोग के साथ बैठक करेंगे, जिसने एक नए संविधान की परियोजना तैयार की है। यह काम पूरा हो गया है और इस दस्तावेज पर जनमत संग्रह कराने के लिए अब एक तारीख की घोषणा की जाएगी। यह दस्तावेज सीरिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।'
लावरोव ने कहा कि अल-असद देश में सभी राजनीतिक ताकतों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। लावरोव ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि बल प्रयोग रोकने का प्रयास, सभी राजनीतिक ताकतों के बीच संवाद की एक घोषणा से मेल खाता है। हमें इस दिशा में आगे बढ़ने की सीरियाई राष्ट्रपति की रजामंदी सम्बंधी पुष्टि प्राप्त हो गई है।'
ज्ञात हो कि लावरोव ने रूसी विदेश खुफिया सेवा के प्रमुख मिखाइल फ्रेदकोव के साथ सीरिया का दौरा किया। लावरोक का दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब तीन दिन पहले ही रूस और चीन ने वीटो के जरिए सीरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को रद्द करवा दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 12:42