इस साल 25 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा चीन - Zee News हिंदी

इस साल 25 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा चीन

बीजिंग : चीन ने इस साल के अंत तक अंतरिक्ष में 20 रॉकेट और 25 उपग्रहों के प्रक्षेपण का लक्ष्य रखा है। यदि चीन ऐसा करने में सफल रहा तो वह रूस के बाद इतनी बड़ी संख्या में उपग्रहों को प्रक्षेपित करने वाला दूसरा देश बन जाएगा।

 

चाइना एयरोस्पेस एंड टेक्नोलाजी कार्प के उप महाप्रबंधक युआन जियाजुन ने कहा, ‘इस वर्ष हमारी योजना 20 राकेटों और 25 उपग्रहों के प्रक्षेपण की है। इस संख्या के साथ ही हम रूस के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे।’ उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि 2011 के शुरूआती दस महीनों के दौरान कितने रॉकेट और उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जा चुका है।

 

युआन ने कहा कि चीन ने 2010 में अंतरिक्ष में 20 उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए 15 राकेटों का इस्तेमाल किया था। अंतरिक्ष यानों के प्रक्षेपण में सबसे आगे अमेरिका और रूस हैं।

 

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने युआन के हवाले से कहा, ‘यह एक जटिल प्रक्रिया है और उपग्रहों के प्रक्षेपण की संख्या का लक्ष्य हासिल कर पाना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए हमें पर्याप्त क्षमता से युक्त होना होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 30, 2011, 20:40

comments powered by Disqus