Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 22:08

अल्माटी (कजाकिस्तान) : ईरान और विश्व के 6 ताकतवर देश ईरान के परमाणु कार्यक्रम से पैदा गतिरोध पर शनिवार को एक समझौता कर पाने में असफल रहे।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख कैथरीन ऐशटन ने दो दिन की इस बैठक के बाद संवाददाताओं के सामने घोषणा की कि दोनों पक्षों में ‘मूल मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ है।’ इससे स्पष्ट हो गया कि दोनों पक्ष कोई समझौता कर पाने में असफल रहे।
लगभग एक दशक से चल रहे परमाणु विवाद के कारण अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहे ईरान की अर्थव्यवस्था इस दौरान बुरी तरह प्रभावित हुयी है। तेहरान पर अपने कट्टर दुश्मन इजरायल से सैन्य कार्रवाई का भी संकट बना हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 22:08