उ.कोरिया का ऐलान, द.कोरिया गुस्साया - Zee News हिंदी

उ.कोरिया का ऐलान, द.कोरिया गुस्साया

सोल : उत्तर कोरिया ने आज घोषणा की कि वह एक उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने के लिए अगले महीने लंबी दूरी के रॉकेट का प्रक्षेपण करेगा। यह कदम उसके पूर्व के प्रक्षेपणों के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन माना जाएगा। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने एक बयान में उत्तर कोरिया की इस योजना पर गंभीर चिंता जताई। बयान में कहा गया कि रॉकेट के प्रक्षेपण से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1874 का उल्लंघन होगा और इससे ‘कोरियाई प्रायद्वीप और पूर्वोत्तर क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा पैदा होगा और यह उकसाने वाला कदम होगा।’

 

कम्युनिस्ट देश की सरकारी समाचार एजेंसी और सरकारी टेलीविजन ने कहा कि संस्थापक नेता किम इल सुंग की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रक्षेपण 12 से 16 अप्रैल के बीच होगा। उत्तर कोरिया ने इससे पहले पांच अप्रैल 2009 को कथित तौर पर एक उपग्रह के लिए लंबी दूरी के रॉकेट का प्रक्षेपण किया था। इसके चलते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कम्युनिस्ट देश की निन्दा की थी और प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया था।

 

इसके विरोध में उत्तर कोरिया छह पक्षीय परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता से अलग हो गया था और उसने इसके अगले महीने दूसरा परमाणु अस्त्र परीक्षण किया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 15:51

comments powered by Disqus