Last Updated: Friday, April 5, 2013, 19:45

मास्को : उत्तर कोरिया ने रूस को सुझाव दिया है कि कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ने के मद्देनजर उसे प्योंगयांग स्थित अपना दूतावास खाली कराने के बारे में सोचना चाहिये।
रूस के दूतावास के प्रवक्ता डेनिस सम्सोनोव ने देश की समाचार एजेंसियों को बताया कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक प्रतिनिधि ने यह सुझाव दिया है।
उन्होंने बताया कि दूतावास ने इस सूचना पर गौर किया है और अभी सामान्य तरीके से काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने प्योंगयांग की वर्तमान स्थितियों को ‘पूरी तरह शांतिपूर्ण’ बताया। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 19:45