Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 21:55
पनामा सिटी : क्यूबा ने कहा है कि पनामा नहर के पास उत्तर कोरियाई पोत में मिले हथियार सोवियत काल के पुराने हथियार थे जिन्हें कम्युनिस्ट देश (क्यूबा) ने मरम्मत के लिए प्योंगयांग भेजा था। क्यूबा ने यह बात कल देर से कही। एक दिन पहले ही पनामा ने कहा था कि एक पोत को रोक कर मादक पादाथरें के लिए की गई जांच के दौरान उसे सैन्य उपकरण मिले हैं। पनामा का मानना है कि वे मिसाइलें हैं।
पनामा ने संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों को खेप की जांच करने को कहा है। यह उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के कारण उसके खिलाफ लगे गंभीर हथियार प्रतिबंधों का उल्लंघन हो सकता है। उत्तर कोरिया के गिने-चुने सहयोगियों में से एक क्यूबा ने हालांकि दावा किया है कि पोत पर लदा सामान उसका है।
क्यूबा के विदेश मंत्रालय के अनुसार, पोत पर मिसाइल मार गिराने वाले दो उपकरणों समेत 240 मिट्रिक टन वजन के ‘पूर्णतया रक्षात्मक हथियार’ लदे हैं। पोत पर ‘20वीं सदी के मध्यम में निर्मित’ ‘कल-पुजरे की अवस्था में नौ मिसाइलें’, मिग-21 विमान के कलपुर्जे और विमान की 15 मोटर लदी हैं और उन्हें मरम्मत के बाद क्यूबा वापस आना है।
अंग्रेजी में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में मंत्रालय ने कहा, इस क्षेत्र में किए गए अपने समझौते के समर्थन में क्यूबा ने अपनी राष्ट्रीय सम्प्रभुता को बनाए रखने के लिए सुरक्षात्मक शक्ति को बरकरार रखने की जरूरत का हवाला दिया है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने पोत पर लदे हथियारों की खेप जब्त करने का स्वागत किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 21:55