उत्तर कोरिया दिसम्बर में करेगा उपग्रह का प्रक्षेपण

उत्तर कोरिया दिसम्बर में करेगा उपग्रह का प्रक्षेपण

उत्तर कोरिया दिसम्बर में करेगा उपग्रह का प्रक्षेपण प्योंगयांग : डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक आफ कोरिया (डीपीआरके) ने शनिवार को कहा कि उसकी योजना दिसम्बर में एक अन्य उपग्रह की प्रक्षेपण की है। इसके पहले अप्रैल में उपग्रह प्रक्षेपण असफल हो गया था।

सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक 10 दिसंबर से 22 दिसम्बर के बीच क्वांगम्यांगसांग-3 के दूसरे संस्करण को चोलसन के सोहे अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा। इस उपग्रह को उन्हा-3 रॉकेट के जरिए छोड़ा जाएगा।

समाचार एजेंसी ने कोरियाई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी समिति के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया, ‘डीपीआरके के वैज्ञानिकों एवं तकनीक विशेषज्ञों ने अप्रैल में हुए प्रक्षेपण के दौरान हुई गलतियों का विश्लेषण किया और उपग्रह एवं रॉकेट को और सटीक बनाने के लिए काम किया।’

उल्लेखनीय है कि दिवंगत डीपीआरके के संस्थापक की 100वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 13 अप्रैल को डीपीआरके ने क्वांगम्यांगसांग-3 का प्रक्षेपण किया था लेकिन उपग्रह को ले जा रहा रॉकेट कुछ दूरी तय करने के बाद बिखरकर समुद्र में गिर गया। (एजेंसी)



First Published: Saturday, December 1, 2012, 17:10

comments powered by Disqus