उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध की मियाद बढ़ी

उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध की मियाद बढ़ी

वाशिंगटन : अमेरिका ने उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों की मियाद सोमवार को एक वर्ष के लिए बढ़ा दी है।

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस को भेजे एक नोटिस में कहा है कि उत्तर कोरिया, अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी नीति और अर्थव्यवस्था के लिए एक असाधारण खतरा बना हुआ है।

वाशिंगटन ने उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों के साथ ही राष्ट्रीय आपातकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल जून 2008 में घोषित किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 15:42

comments powered by Disqus