Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 20:26

रिस : संयुक्त राष्ट्र महासचिव जनरल बान की मून ने मंगलवार को सीरिया के शासन से आग्रह किया कि संघर्ष खत्म करने के लिए जल्द वे संघषर्विराम की घोषणा करें। पिछले 19 महीने में युद्ध में 20 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
उन्होंने कहा, सीरिया के लोगों के लिए यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है कि ऐसी स्थिति चलती रहे। इसलिए मैंने सीरिया की सरकार से कहा है कि वह तुरंत एकतरफा संघष विराम की घोषणा करें।
उन्होंने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीरिया की सरकार ने उनसे कहा कि अगर शासन शांतिविराम की घोषणा करता है तो विपक्षी ताकतें का रुख क्या होगा।
उन्होंने कहा, मैंने इस पर विचार-विमर्श किया और सुरक्षा परिषद् के सदस्य देशों एवं क्षेत्र के देशों के साथ विचार-विमर्श की प्रक्रिया में हूं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 20:24