Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 12:51

वाशिंगटन: जम्मू एवं कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम के उल्लंघन की जांच भारत व पाकिस्तन के लिए गठित संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) करेगा। संयुक्त राष्ट्र को इसके लिए पाकिस्तान की ओर से आधिकारिक शिकायत मिली है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के प्रवक्ता मार्टिन नेर्सिकी ने कहा, "छह जनवरी की कथित घटना के सम्बंध में यूएनएमओजीआईपी को पाकिस्तानी सेना की ओर से आधिकारिक शिकायत मिली है। हम जल्द से जल्द मामले की जांच शुरू करेंगे।"
पाकिस्तान ने भारतीय सेना पर अपने एक जवान को जान से मारने का आरोप लगाया है, जबकि भारतीय अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के मेंधर सेक्टर में घुसपैठ कर दो भारतीय जवानों की हत्या कर दी और उनके शव क्षत-विक्षत कर दिए। हालांकि पाकिस्तान ने इस आरोप से इंकार किया है।
नेर्सिकी ने कहा कि आठ जनवरी को हुई दूसरी घटना के सम्बंध में न तो भारतीय और न ही पाकिस्तानी सेना ने कोई शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा कि यूएनएमओजीआईपी को इसकी जानकारी है कि भारत और पाकिस्तान की सेना हॉटलाइन के जरिये एक-दूसरे से सम्पर्क में है। यूएनएमओजीआईपी दोनों पक्षों से युद्ध विराम का सम्मान करने तथा बातचीत के जरिये तनाव दूर करने की अपील करता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 12:51