Last Updated: Monday, December 31, 2012, 13:27

लंदन : सीरिया में अंतरराष्ट्रीय दूत लखदर ब्राहिमी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि देश में जारी गृहयुद्ध नहीं रुका तो 2013 में करीब एक लाख लोग मारे जा सकते हैं।
सीरिया संकट पर संयुक्त राष्ट्र एवं अरब लीग के दूत ब्राहिमी ने कहा कि सीरिया में संघर्ष यदि जारी रहता है तो देश कई राज्यों में विभाजित नहीं होगा ‘जैसा कि युगोस्लाविया में हुआ था।’
उन्होंने आगाह किया कि मौजूदा संघर्ष यदि जारी रहा तो सीरिया में ‘सोमालिया’ जैसी स्थितियां उत्पन्न होंगी और सीरिया के लोगों के भाग्य का फैसला वहां नियंत्रण करने वाले लोग करेंगे।
पिछले सप्ताह दमिश्क की अपनी यात्रा के दौरान ब्राहिमी राष्ट्रपति बशर-अल-असद से मिले थे। इसके बाद वह मास्को गए जहां सीरिया संकट दूर करने के लिए उन्होंने रूसी नेताओं से वार्ता की।
रिपोर्टों के अनुसार पिछले 21 महीनों के संघर्ष के दौरान सीरिया में 40 हजार से अधिक लोग मार जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 13:17